Print Icon

भारी खनिज अन्वेषण में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ

भारी खनिज अन्वेषण में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ

 

परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (प. ख. नि.) को 29 अगस्त 2024 को कोच्चि, केरल में आई.आर.ई.एल. (इंडिया) लिमिटेड द्वारा आयोजित ऊर्जा सुरक्षा के लिए भारी खनिज और लिथियम पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आर.ई.ई.एस. - 2024) के मंच पर आर.ई.ए.आई. और आई.एस.एम.ए.ए. कोलकाता चैप्टर द्वारा ‘ भारी खनिज अन्वेषण में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ’ श्रेणी में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया । प. ख. नि. के निदेशक श्री धीरज पांडे और पुलिन बालू एवं अपतटीय अन्वेषण वर्ग के प्रधान श्री टी. एस. शाजी ने प. ख. नि. की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया।