Print Icon

76वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह

पखनि मुख्यालय, हैदराबाद; सात क्षेत्रीय कार्यालयों और दो अनुभागीय मुख्यालयों में दिनांक 15.08.2022 को 76वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया ।

मुख्यालय हैदराबाद में डॉ. दीपक कुमार सिन्हा, निदेशक, पखनि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके बाद राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई । इसके पश्चात, निदेशक, पखनि ने सुरक्षा अनुभाग, पखनि मुख्यालय, हैदराबाद और विशेष सुरक्षा बल (तेलंगाना पुलिस) द्वारा "गार्ड ऑफ ऑनर" का निरीक्षण किया, जिसका नेतृत्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पखनि ने किया।

तदोपरांत, निदेशक, पखनि ने निदेशालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित किया। निदेशक ने इस दिन के विशेष महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने "आज़ादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत पखनि में मनाए जा रहे वर्ष - भर के कार्यक्रमों का विवरण दिया। निदेशक, पखनि ने अपने भाषण में उन शहीदों को श्रद्धांजली दी जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन लगा दिया । उन्होंने महामारी के समय में चिकित्सा, स्वच्छता कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के समर्पित प्रयासों की सराहना की। इसके बाद उन्होंने पिछले एक वर्ष में निदेशालय की उपलब्धियों के बारे में बताया जैसे कि,

क) महामारी की स्थिति के बावजूद निदेशालय की प्रमुख अन्वेषण गतिविधियों में किए गए लक्ष्यों की संतोषजनक उपलब्धि।
ख) रिक्त पदों को भरने, सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए किए गए विभिन्न प्रशासनिक उपाय; तथा
ग) संबद्ध क्षेत्रों में पखनि की उपलब्धियाँ ।

संबोधन के बाद निदेशक, पखनि ने सभी अधिकारियों का अभिनंदन किया । समारोह में शामिल होने वालों में श्री बी. सरवणन, अपर निदेशक (प्रचालन- I); डॉ. टी.एस. सुनील कुमार, अपर निदेशक (अ. एवं वि.); श्री डी.के. चौधरी, अपर निदेशक (प्रचालन- II), विभिन्न वर्गों के प्रमुख; श्री एन. अंजनी कुमार, निदेशक (का. एवं प्रशा.) सहित पखनि के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम के बाद पखनि मुख्यालय में ‘लेडीज क्लब’ और पखनि के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

हैदराबाद, क्षेत्रीय केंद्रों और अनुभागीय कार्यालयों में पखनि के स्वतंत्रता दिवस समारोह की वीडियो क्लिप नीचे दिए गए हैं ।

वीडियो के लिए यहां क्लिक करें