Print Icon

पखनि में गणतंत्र दिवस 2023 समारोह

74वां गणतंत्र दिवस समारोह

 

दिनांक 26.01.2023 को पखनि, मुख्यालय, हैदराबाद व पखनि के सात क्षेत्रीय केंद्र और दो अनुभागीय मुख्यालय में विधिवत 74वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया ।

मुख्यालय हैदराबाद में, श्री बी सरवणन, निदेशक, पखनि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया, इस समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से खड़े हो कर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर, निदेशक, पखनि ने सुरक्षा अनुभाग, पखनि मुख्यालय, हैदराबाद और विशेष सुरक्षा बल (तेलंगाना पुलिस) द्वारा "गार्ड ऑफ ऑनर" का निरीक्षण किया, जिसका नेतृत्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पखनि ने किया।

इस राष्ट्रपर्व के अवसर पर, निदेशक, पखनि ने कर्मचारियों, अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, अर्थशास्त्र और व्यापार में देश की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए पिछले वर्ष के दौरान निदेशालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का उल्लेख किया ।

संबोधन के बाद निदेशक, पखनि ने सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों का अभिवादन किया। इस समारोह में डॉ. टी.एस. सुनील कुमार; अपर निदेशक (अनु.एवं विकास); श्री डी.के. चौधरी, अपर निदेशक (प्र.-I); श्री अर्जुन पांडा, अपर निदेशक (प्र.-II); वर्ग प्रमुख; और श्री एन. अंजनी कुमार, निदेशक, (का.एवं प्रशा.) ने भाग लिया I