Print Icon ई डी एक्स आर एफ प्रयोगशाला

ऊर्जा परिक्षेपी क्ष-किरण प्रतिदीप्ति स्पेक्ट्रोमीटर (ई.डी.एक्स.आर.एफ.एस.) नमूनों में तत्वों के गुणात्मक स्कैन प्रमुख ऑक्साइड तथा चयनित गौण तत्वों के भाग प्रति मिलियन (पीपीएम) से प्रतिशत स्तर तक के मात्रात्मक निर्धारण के लिए एक द्रुत, अविनाशी और लागत प्रभावी तकनीक है | ई.डी.एक्स.आर.एफ.एस. प्रयोगशाला हैदराबाद (मुख्यालय) में उपलब्ध है और यह ऊर्जा परिक्षेपी क्ष-किरण प्रतिदीप्ति (ई.डी.एक्स.आर.एफ.) स्पेक्ट्रोमीटर (इजरायल, जीनीमेट्रिक्स -मॉडेल EX-6600) से सज्जित है जिसमे सिलिकॉन ड्रिफ्ट संसूचक (एसडीडी) लगा है। प्रमुख ऑक्साइड और गौण तत्वों की विश्लेषण परिशुद्धता (%RSD) 1-5% के भीतर है, और यथार्थता (%त्रुटि) 10% के भीतर है |

विभिन्न प्रकार के भौमिकीय पदार्थों जैसे शैल, मृदा और कोयले की राख आदि में SiO2, TiO2, Al2O3, Fe2O3(t), MgO, MnO, CaO, Na2O, K2O एवं P2O5, तथा चयनित गौण तत्वों जैसे Cr, Ni, Cu, Zn, Ga, Rb, Sr, Y, Zr, Nb, एवं Pb का विश्लेषण ई.डी.एक्स.आर.एफ. द्वारा किया जाता है |


ई डी एक्स आर एफ प्रयोगशाला