Print Icon सामग्री प्रबंधन

सामग्री प्रबंधन वर्ग (MMG) का मुख्य कार्य बीस लाख रुपये तक की लागत के यत्रों व उपस्करों व सामग्री की खरीद तथा आपूर्ति करना है | इस वर्ग द्वारा बीस लाख रुपये तक की लागत की क्रय संबंधी फाइलों को निदेशक, क्रय एवं भंडार, मुंबई के माध्यम से प्रक्रमित किया जाता है | वार्षिक अनुरक्षण ठेका (ए.एम.सी.) संबंधी प्रस्तावों की संवीक्षा कर ए.एम.सी जारी किए जाते हैं | वर्त्तमान में सभी क्रय ऑनलाइन ई-टेंडरिंग द्वारा किए जा रहे हैं | यह वर्ग वस्तुओं को अनुपयोगी घोषित करने व उनके निपटान संबंधी प्रस्तावों को प्रक्रमित करने के लिए भी जिम्मेदार हैं |