Print Icon खनिज प्रक्रमण यूनिट

खनिज प्रक्रमण यूनिट प्रयोगशालाएँ हैदराबाद व नागपुर में स्थित हैं । ये प्रयोगशालाएँ अयस्क में यूरेनियम व अन्य तत्वों को प्राप्त करने की संभावनाओं की जाँच करने हेतु जिम्मेदार है । भौतिक सज्जीकरण व जलधातुकर्मी परीक्षण किए जाने हेतु सुविधाएँ उपलब्ध हैं । दोनों प्रयोगशालाओं में गुरुत्व सांद्रण, पल्लवन, चुम्बक व वैद्युत पृथक्करण हेतु वांछित उपस्कर जैसे क्रशर, ग्रांइंडर सुविधा भी उपलब्ध है ।