रसायन प्रयोगशालाएं शैल, मृदा एवं कोर नमूनों में मुख्य, गौण एवं लेश तत्वों के रासायनिक विश्लेषण से अन्वेषणात्मक गतिविधियों में विश्लेषणात्मक सुविधा प्रदान करती हैं । रसायन प्रयोगशालाएं छह क्षेत्रीय केंद्रों यथा उत्तरी क्षेत्र, नई दिल्ली; दक्षिणी क्षेत्र, बेंगलुरु; पूर्वी क्षेत्र, जमशेदपुर; पूर्वोत्तर क्षेत्र, शिलांग; पश्चिमी क्षेत्र, जयपुर; मध्यवर्ती क्षेत्र, नागपुर एवं एएमडी मुख्यालय, हैदराबाद में स्थित हैं । जल-भूरासायनिक सर्वेक्षण के दौरान फील्ड क्षेत्रों में दो चलंत भूरासायनिक वाहनों को तैनात किया जाता है ।
रसायन प्रयोगशालाएं पेलेट एंड लाइट इमिटिंग डायोड (एलईडी) इंड्यूस्ड फ्लूरोमीटर (एलआईएफ), यूवी-वीआईएस स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, फ्लेम-एटॉमिक एब्जॉर्बशन स्पेक्ट्रोमीटर (फ्लेम एएएस), ग्रेफाइट फर्नेस-एटॉमिक एब्जॉर्बशन स्पेक्ट्रोमीटर (जीएफ-एएएस) तथा इंडक्टिवली कपल्ड प्लाज्मा-ऑप्टिकल इमिशन स्पेक्ट्रोमीटर (आईसीपी-ओइएस) से सुसज्जित हैं । इनके अतिरिक्त, मुख्यालय स्थित प्रयोगशाला हाई-रिजॉल्यूशन-कॉन्टिनम सोर्स-एटॉमिक एब्जॉर्बशन स्पेक्ट्रोफोटोमीटर (एचआर-सीएस-एएएस), इंडक्टिवली कपल्ड प्लाज़्मा-मास स्पेक्ट्रोमीटर (आईसीपी-एमएस) तथा टोटल ऑर्गेनिक कार्बन एनालाइज़र (टीओसी) से भी सुसज्जित है । मुख्यालय, हैदराबाद एवं जयपुर में आयन क्रोमैटोग्राफ तथा बेंगलुरु एवं जयपुर में कार्बन सल्फर (सी-एस) एनालाइज़र की सुविधाएं उपलब्ध हैं ।
आयन क्रोमैटोग्राफ एलईडी इंड्यूस्ड फ्लूरोमीटर
सभी प्रयोगशालाओं में नमूनों के घोलन हेतु माइक्रोवेव एसिस्टेड डाइजेस्टिव सिस्टम उपलब्ध है । इसके अलावा, मुख्यालय, हैदराबाद में क्लास 10,000 स्वच्छ कक्ष भी उपलब्ध है ।
चलंत भूरासायनिक वाहन फील्ड क्षेत्रों में जल के नमूनों के विश्लेषण हेतु एलईडी इंड्यूस्ड फ्लूरोमीटर, यूवी-वीआईएस स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, एएएस, pH तथा कंडक्टिविटी मीटर से लैस हैं ।
प्रयोगशालाओं को शैल, कोर, मृदा, जल के नमूनों एवं खनिजों (यूरेनियम, मोनोज़ाइट, जेनोटाइम, इल्मेनाइट, रुटाइल, जिरकॉन, गार्नेट, सिलिमिनाइट, बेरिल, कोलंम्बाइट एवं टैंटलाइट, हितकारक उत्पादों, भू-वनस्पतिकी, कोयला एवं फ्लाई-एश नमूनों) में60 से अधिक तत्वों के रासायनिक लक्षणीकरण/वर्गीकरण में विशेषज्ञता प्राप्त है । :
- मुख्य एवं गौण ऑक्साइड तथा लेश तत्व (SiO2,TiO2, Al2O3, Fe2O3, FeO, MgO, CaO, Na2O, K2O, MnO, P2O5 and LOI; V, Cr, Co, Ni, Pb, Cu, Zn, Ga, Rb, Sr, Y, Mo, V, Zr, Nb, Ta, Ba, Sr, REEs, Th and U)।
- जल के नमूनों में मुख्य धनायन, ऋणायन एवं लेश तत्व।
एनएबीएल प्रत्यायन/एक्रेडिटेशन:
मुख्यालय रसायन प्रयोगशाला, हैदराबाद को अप्रैल, 2016 में आइएसओ 17025 के अनुसार मोनाज़ाइट एवं Nb-Ta खनिजों के रासायनिक लक्षणीकरण/वर्गीकरण हेतु नेशनल बोर्ड फॉर एक्रेडिटेशन ऑफ टेस्टिंग कैलिब्रेशन लैबोरैटॉरिज से मान्यता प्राप्त है (प्रमाणपत्र सं. टी-3905) ।
अनुसंधान गतिविधियाँ :
प्रयोगशालाओं द्वारा आवश्यकता आधारित अनुसंधान व विकास कार्यों के परिणामस्वरुप नई प्रक्रियाओं के विकास सहित विश्लेषण के प्रचलित तरीकों में भी सुधार आया है ।
तकनीकी विकास :
पेय जल से यूरेनियम एवं आर्सेनिक के निराकरण हेतु एक अद्वितीय फिल्टर का विकास किया गया है । इस तकनीक को जनहित में स्थानांतरण हेतु टेक्नोलॉजी ट्रांसफर एंड कोलैबोरेशन डिविजन (टीटी एंड सीडी), बीएआरसी द्वारा अनुमोदित किया गया है ।