2016 |
- मुंबई में आईएनएस की वार्षिक सम्मेलन के दौरान डॉ. ए.के. राय, पूर्व निदेशक, एएमडी को ‘भारतीय न्यूक्लियर सोसाइटी उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार 2014’ डॉ. के. राधाकृष्ण, पूर्व अध्यक्ष इसरो और सचिव, अंतरिक्ष विभाग द्वारा प्रदान किया गया है।
- डॉ. ए.के. राय पूर्व निदेशक, पखनि को भारतीय भूवैज्ञानिक सोसाइटी द्वारा राधाकृष्ण पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया ।
- डॉ. पी.के. तराफदार, प्रभारी, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, पूर्वी क्षेत्र ने श्रीमती मंत्रीप्रगड सीतादेवी- श्री रामाराव पदक 2015 आईएसएजी द्वारा प्राप्त किया ।
- डॉ. यू.के. पांडेय ने इंडियन सोसाइटी आफ अप्लाइड जीओकेमिस्ट्री, हैदराबाद द्वारा स्थापित डॉ जी.आर.उदास-के.के. द्विवेदी पदक 2015 प्राप्त किया ।
|
2015 |
- श्री पी.एस. परिहार, पूर्व निदेशक, एएमडी को एप्लाइड जिओकेमिस्ट्स (आईएसएजी) की भारतीय सोसायटी द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2015 प्रदान किया गया
- डॉ. ए.के.चतुर्वेदी, अपर निदेशक, (आर एंड डी) को भारत के ऊर्जा संसाधनों के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदानों की मान्यता के लिए जियोलॉजिकल सोसाइटी आफ इंडिया, बेंगलूरु की एन.एन.चटर्जी पुरस्कार 2015 प्रदान किया गया।
|
2014 |
- श्री पी.एस.परिहार को एमईएआई द्वारा उत्कृष्ट नेतृत्व पुरस्कार -2014 से सम्मानित किया गया ।
- भारतीय न्यूक्लियर सोसाइटी द्वारा, रेडियेशन सेफ्टी एंड एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन- आईएनएस अवार्ड 2014 परमाणु ईंधन चक्र टेक्नोलॉजीज के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार अपर निदेशक (प्रचालन-I) डॉ. ए.के.राय को प्रदान किया गया ।
- आईएएनसीएएस बेस्ट पेपर अवार्ड -2014 बीना सुनीलकुमार और डॉ जी.चक्रपानी को प्रदान किया गया ।
- डॉ. ए.प्रेमदास, इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एप्लाइड जीओकेमिस्ट्री, हैदराबाद द्वारा स्थापित डॉ जी.आर.उदास-के.के. द्विवेदी मेडल प्राप्त किया ।
|
2013 |
- श्री एस.चंद्रशेखरन को माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार 2013 से सम्मानित किया गया
- जर्नल ऑफ जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया-राधाकृष्ण पुरस्कार-2013 डॉ.यू.के.पांडेय को सर्वोत्तम शोध पत्र के लिए दिया गया ।
- डॉ. यमुना सिंह, प्रमुख, एमपीजी समूह ने मिनरलोगिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का प्रो.एस.एम. रामानंद शेट्टी अवार्ड 2013 प्राप्त किया ।
- डॉ (सुश्री) ए.लता, वैअ-एफ, एमपीजी को डॉ.जी.आर.उदास-के.के.द्विवेदी पदक से सम्मानित किया गया जो इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एप्लाइड जीओकेमिस्ट्री (आईएसएजी) द्वारा स्थापित किया गया है।
|
2012 |
- श्री पी.एस.परिहर ने भारतीय न्यूक्लियर सोसाइटी के उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार 2012 को प्राप्त किया ।
- डॉ जी.चक्रपनी ने श्रीमती मंत्रीप्रगड सीता देवी-श्री रामा राव पदक को प्राप्त किया
- इंडियन सोसाइटी आफ अप्लाइड जीओकेमिस्ट्री, हैदराबाद द्वारास्थापित डॉ. जी.आर.उदास-के.के. द्विवेदी पदक श्री डी. भट्टाचार्य ने प्राप्त की ।
- यूरेनियम जीओकेमिस्ट्री के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ टी.एस.सुनील कुमार को डॉ जी.आर.उदास- के.के. द्विवेदी पदक से सम्मानित किया गया है जो इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एप्लाइड जीओकेमिस्ट्री, हैदराबाद द्वारा शुरू किया गया है।
|
2011 |
- डॉ. के.सत्यनारायण ने इंडियन सोसाइटी आफ अप्लाइड जीओकेमिस्ट्री, हैदराबाद द्वारा स्थापित श्रीमती मंत्रीप्रगड सीतादेवी- श्री रामाराव पदक और श्री सैयद जकाउल्ला ने डॉ जी.आर.उदास-के.के. द्विवेदी पदक प्राप्त किया ।
- इंडियन सोसाइटी ऑफ एप्लाइड जीओकेमीस्ट्स (आईएसएजी), हैदराबाद ने श्री पी.बी. मैथानी, निदेशक, एएमडी को विशेष रूप से सामान्य और एप्लाइड जीओकेमिस्ट्री में पृथ्वी विज्ञान के लिए उनके योगदान की पहचान में, आईएसएजी द्वारा दिनांक 29.1.2011 को नांदेड विश्वविद्यालय, नांदेड, महाराष्ट्र में आयोजित एक संगोष्ठी/बैठक में"जीवनकाल उपलब्धि पुरस्कार" प्रदान किया गया । बैठक में डॉ. राहुल बॅनर्जी को डॉ. जी.आर.उदास-डॉ के.के.द्विवेदी मेडल से सम्मानित किया गया।
|
2008 |
- डॉ. अंजन चाकी, निदेशक, पखनि को वर्ष 2008 के लिए "विकिरण संरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण सहित नाभिकीय ईंधन चक्र प्रौद्योगिकी" के तहत भारतीय न्यूक्लियर सोसायटी प्रशस्ति-पत्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
|
2005 |
- डॉ. आर धनराजू को मिनरलोजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के सातवीं सम्मेलन में प्रोफेसर पी.आर.जे.नायुडु स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया ।
|
2000 |
- श्री टी.एम.महदेवन, पूर्व निदेशक को इंडियन सोसाइटी आफ एप्लाइड जिओकेमस्टिस्ट, हैदराबाद द्वारा पृथ्वी विज्ञान के क्षेत्र में अपने समर्पित भावना और महत्वपूर्ण योगदान के लिए मिलेनियम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
|